
Prayagraj : थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव में मंगलवार को कौंधियारा पुलिस ने उपनिरीक्षक अभय यादव के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में कई महीनों से जर्जर वाहन सड़क किनारे खड़े थे, जिनकी वजह से राहगीरों और बाइक चालकों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता था।
ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय बाइक सवार इन खड़े वाहनों से टकराकर घायल हो जाते थे। इसके अलावा, लंबे समय से खड़ी गाड़ियों के नीचे आवारा कुत्ते डेरा डाले रहते थे, जो राहगीरों को काट लेते थे। आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं और हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल था।
मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अभियान चलाकर जर्जर वाहनों को हटवाया। इस कार्रवाई से न सिर्फ आवागमन में सुविधा हुई, बल्कि दुर्घटनाओं और आवारा कुत्तों की समस्या से भी लोगों को राहत मिली।
स्थानीय निवासियों ने कौंधियारा पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समय पर की गई यह कार्रवाई बड़ी राहत साबित हुई है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।