
Prayagraj : धूमनगंज, एयरपोर्ट और कर्नलगंज थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने रावेंद्र हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी फैसल उर्फ काले, निवासी मरियाडीह को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
यह मुठभेड़ शुक्रवार को कटहुला गौसपुर से ग्राम गांजा जाने वाली सड़क पर ससुर खदेरी नदी पुलिया के पास हुई।
पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान फैसल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, इस दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ।
इस हत्याकांड में अब तक कुल पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 
एक दिन पहले एसटीएफ ने चित्रकूट से 50-50 हजार के इनामी आरोपी इरफान और हुसैन को गिरफ्तार किया था। इससे पहले मुख्य आरोपी अली और उसका साथी कामरान धूमनगंज पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। फिलहाल तीन नामजद आरोपी  नुरैन, हसनैन और कैफ अभी फरार हैं।
डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।











 
    
    