
Prayagraj : बारा क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसों में गौवंशों की मौत और चोटिल होने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने एडीएम प्रयागराज तथा उपजिलाधिकारी बारा को ज्ञापन सौंपकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।ज्ञापन में कहा गया है कि एनएच-35 से सटे लोहगरा बाजार में लगे स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। यदि इन्हें तत्काल ठीक कराकर चालू किया जाए तो दुर्घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है।
इसके अलावा संगठन ने तहसील क्षेत्र में सभी गांवों में गोशालाओं के निर्माण की मांग उठाई। ज्ञापन में कहा गया कि कई स्थानों पर स्थायी गोशालाएं न होने से आवारा मवेशी सड़कों पर घूमते रहते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं। यदि पर्याप्त गोशालाएं बनाई जाएं और क्षमता बढ़ाई जाए तो इनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।साथ ही एनएच-35 से जुड़े सभी ग्राम प्रधानों को निर्देशित करने की भी मांग की गई है कि सड़क हादसों में घायल गौवंशों का उपचार कराकर उन्हें गोशालाओं में स्थान दिलाया जाए।ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक शुभम पांडे, गौरक्षा प्रभारी समी दूबे, सलिल सोहगौरा, दिवाकर सिंह और सानु शुक्ला शामिल रहे।