Prayagraj: सेंट्रल जेल नैनी में बंद करछना हिंसा के आरोपियों से मिलने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय व सांसद उज्जवल रमण 

Prayagraj: नैनी जेल में बंद करछना हिंसा के आरोपियों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व इलाहाबाद के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह और बाराबंकी के सांसद तनु पुनिया के साथ नैनी जेल पहुंचे। उन्होंने करछना हिंसा के मामले में जेल में बंद आरोपियों से मुलाकात की। अजय राय को शिकायत मिली थी कि जेल प्रशासन जेल में बंद भड़ेवरा हिंसा के आरोपियों से किसी को मिलने नहीं दे रही है। 

प्रयागराज में पिछले दिनों भीम आर्मी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण को नजरबंद करने के बाद करछना में भड़की हिंसा और आगजनी के मामले में जेल में बंद आरोपियों से मिलने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शनिवार को नैनी जेल पहुंचे। वाहनों के लंबे काफिले और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जेल पर पहुंचे अजय राय को जेल प्रशासन ने जेल से कुछ दूर पहले ही रोक लिया।

अजय राय के साथ इलाहाबाद के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह और बाराबंकी के सांसद तनु पुनिया भी थे। जेल के अंदर को लेकर जेल प्रशासन से नोकझोंक हुई। बाद में अजय राय और दोनों सांसदों को जेल में अंदर जाकर मुलाकात करने की अनुमति दी गई, जबकि अन्य नेताओं को बाहर ही रोक दिया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे और जेल अधीक्षक एसपी सिंह तीन लोगों के अलावा अन्य किसी को जेल के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष जमुना पार अशोक सिंह पटेल, कामता प्रताप सिंह, शिवराम सिंह, फुजैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी, इमरान खान, सुशील त्रिपाठी, अरुण कुमार सिंह, चंद्रभान पाल, अवनीश, मंजू संत, धर्मराज रत्नाकर जितेंद्र राज, देवी प्रसाद पांडे, प्रदीप मिश्रा, गौरव पांडे, शादाब अहमद, अशफाक अहमद मोहम्मद फरहान, नयन कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। पंचायत चुनाव और बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता और पार्टी के लोग पूरे दम से साथ लगे हुए। चुनाव बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें:

‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/

बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/

कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु