
Prayagraj : प्रयागराज में शहर के बीचों बीच एक तालाब में अचानक एक एयरक्राफ्ट गिरने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हवा में उड़ रहा एयरक्राफ्ट का अचानक बैलेंस बिगड़ा और यह केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इस घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना हो गई हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस दुर्घटना में कितने लोग सवार थे या कोई हताहत हुआ है या नहीं।
प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं और बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि घटना के कारणों का पता चल सके।
यह भी पढ़े : तुरंत वापस लें नोटिस! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के वकील ने कहा- ‘ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है’












