
Prayagraj : मुट्ठीगंज के ऊंचा मंडी इलाके में शनिवार देर रात ऐतिहासिक काली स्वांग कार्यक्रम उस वक्त दहशत में बदल गया जब एक युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। सैकड़ों की भीड़ मौजूद होने के कारण अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मुट्ठीगंज में मां काली के स्वांग की लीला के दौरान युवक ने पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग की। ढोल-ताशे की गूंज के बीच हवाई फायरिंग शुरू होने पर दहशत फैल गई।
लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी राजकुमार मीणा ने बताया कि शनिवार देर रात ऊंचा मंडी में ऐतिहासिक काली स्वांग के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसकी पहचान आशुतोष यादव उर्फ मुकुंद निवासी मुट्ठीगंज के रूप में हुई है। लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत
सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र