
Prayagraj Karchana : करछना तहसील में वेलफेयर एसोसिएशन संघ के पदाधिकारियों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस पर भी अपना विरोध जताया।
अधिवक्ताओं के अनुसार, करछना तहसील के बगल में एसीपी कार्यालय के लिए जमीन पहले ही चिह्नित की जा चुकी है और शासन से आदेश भी जारी हो चुका है। बावजूद इसके, दो वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्यालय नैनी एग्रीकल्चर में ही स्थित है।
वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रशासन से मांग की है कि एसीपी कार्यालय जल्द से जल्द करछना में स्थापित किया जाए। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी नहीं की गई, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। इस धरने ने तहसील में चर्चा और हलचल बढ़ा दी है।