
प्रयागराज : जारी बाजार में बीते कई दिनों से गंदगी, अतिक्रमण और आवारा पशुओं के सड़कों पर बैठने जैसी समस्याएं लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई थीं। व्यापारी वर्ग लंबे समय से इस समस्या को लेकर चिंतित था। कई बार शासन-प्रशासन, विधायक, मंत्री और सांसद से मांग की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ। शुक्रवार को डीपीआरओ रवि प्रकाश स्वयं पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचे और सफाई अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने पंचायत कर्मियों को कड़े निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क किनारे कूड़ा डालने वालों को चेतावनी दी गई और नियमित सफाई की जिम्मेदारी तय की गई। डीपीआरओ ने स्पष्ट कहा कि हाईवे से जुड़े क्षेत्र को पूरी तरह साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है।
इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रयागराज व्यापार मंडल यमुनापार प्रभारी जितेंद्र केसरवानी उर्फ बबलू ने इसे सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि यदि अभियान लगातार जारी रहा तो जारी बाजार की दशा में बड़ा सुधार होगा। डीपीआरओ रवि प्रकाश की इस पहल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय
जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव