
- बुल्डोजर कारवाई के दौरान कुछ गांव के लोगों ने माहौल बिगाड़ने का किया कोशिश
- पुलिस प्रशासन तत्परता दिखाते हुए हिरासत में लिया
प्रयागराज। जनपद के जमुनापार क्षेत्र ईसौटा लोहनपुर में रविवार को एक दलित युवक देवी शंकर 35 वर्ष को गांव के कुछ दबंगों ने गेहूं के बोझ ढोने के लिए बुलाया था काम करने से मना कर दिया था जिस पर दबंगों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। सभी हत्या रोपियो की कारवाई करते हुए करछना पुलिस देर शाम तक गिरफ्तार कर लिया था।
सोमवार को एसडीएम करछना तपन कुमार मिश्रा ने बड़ी संख्या में फोर्स के साथ ईसौटा लोहनपुर बुल्डोजर लेकर पहुंचे और हत्या करने वाले दबंगों द्वारा ग्राम पंचायत की बंजर भूमि डेढ़ बीघा पर एक बुल्डोजर कारवाई कर खाली करा लिया उक्त भूमि ग्राम पंचायत को हैंडओवर कर दिया और पीड़ित के परिजनों को आवासीय पट्टे आदि सुविधाएं दीऐ जाने की बात कही।