Prayagraj : शंकरगढ़ में लाउडस्पीकरों पर प्रशासन की सख्ती, कई धार्मिक स्थलों से हटवाए गए स्पीकर

Prayagraj : ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को प्रशासन ने शंकरगढ़ क्षेत्र में अभियान चलाकर विभिन्न धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए। एसीपी बारा कुंजलता तथा शंकरगढ़ थाना प्रभारी यशपाल सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान मंदिरों और मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों की जांच की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि धार्मिक स्थलों पर निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि स्तर नहीं होना चाहिए तथा जरूरत से अधिक लाउडस्पीकरों का प्रयोग न किया जाए।

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, कस्बे में लगभग आधा दर्जन स्थानों पर यह कार्रवाई की गई।थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण माहौल एवं शांति व्यवस्था बनी रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें