
प्रयागराज । नैनी थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे पर एक नवनिर्मित भवन में सोमवार को धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था। इसे लेकर भवन के तीसरे तल पर रखे लोहे की रॉड को नीचे उतारने का काम किया जा रहा था। वहां काम कर रहा मजदूर दूसरे तल से नीचे लोहे की रॉड उतार रहा था। इस दौरान वह वहां से गुजर रहे हाईटेंशन तार के चपेट में रॉड आ गई।
करंट की चपेट में आने से तेज धमाका हुआ और मजदूर दूसरे तल से नीचे सड़क पर आ गिरा। यह देख आयोजक उसके आनन फानन में अस्पताल ले गए। यह देखकर आस-पास के लोगों की भीड़ जम हो गई थी। लेकिन भवन क्षेत्र के एक दबंग का होने के कारण वहां काम कर रहे अन्य मजदूर इसका विरोध नहीं कर सके। आयोजकों द्वारा इसकी सूचना नैनी पुलिस को नहीं दी गई है।
वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मजदूर की हालत काफी गंभीर है। करंट लगने से वह अचेत होने के साथ ही दूसरे तल से गिरने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आई है।