
Prayagraj Accident : प्रयागराज के शिवकुटी में मजार तिराहे पर बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें तीन किशोर की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ। जख्मी को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक ही मुहल्ले के तीन लड़कों की मौत से कोहराम मचा हुआ है।
बताया गया है कि शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज मोहल्ले में रहने वाला १७ वर्षीय आदर्श अपने साथी कार्तिकेय, शनि और गोलू के साथ एक ही बाइक पर बैठकर कहीं जा रहे थे। मजार तिराहे पर पहुंचने पर सड़क किनारे लगे बिजली की पोल में बाइक टकरा गई, इससे तीनों चारों लोग सड़क पर गिर गए। तभी उधर से गुजरे किसी वाहन ने तीन लोगों को कुचल दिया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां गोलू को छोड़कर सभी को डॉक्टर को ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर शिवकुटी रुकुमपाल सिंह का कहना है कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : पीलीभीत : पीएम मोदी के जन्मदिन पर विधायक ने झाड़ू लगाकर दिया स्वछता का संदेश










