Prayagraj : बासुपुर में दो बाइकों की भीषण टक्कर, पंचायत सहायक की मौके पर मौत

Prayagraj : हंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बासुपुर गांव में बुधवार की शाम लगभग चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में पंचायत सहायक विनय कुमार (उम्र लगभग 28 वर्ष), पुत्र पन्ना लाल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बासुपुर गांव का निवासी था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विनय कुमार किसी कार्य से बाइक से बाहर गया था और लौटते समय सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि विनय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पाकर हंडिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विनय की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत