
- हाल ही में जेल से छूटे थे आरोपी
Phoolapur, Prayagraj : फूलपुर थाना अंतर्गत जमीलाबाद मोहल्ले में बुधवार देर शाम एक युवक पर चार बदमाशों ने तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला किया, लेकिन युवक बाल-बाल बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही कस्बे में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, जमीलाबाद निवासी सर्राफा कारोबारी अंकित सोनी के पुत्र सनी सोनी पड़ोसी राधेश्याम मौर्य की चक्की पर अलाव ताप रहा था। तभी बाइक सवार चार बदमाश उसके पास पहुंचे और उसे पीटना शुरू कर दिया। बचते हुए सनी घर के अंदर भागा, तभी आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चार राउंड गोलियां चलीं, लेकिन सनी सुरक्षित घर में घुसने में सफल रहा। इसके बाद आरोपी स्प्लेंडर बाइक से भाग निकले।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि हमले में शामिल आरोपी हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं और पहले भी कई घटनाओं में संलिप्त रह चुके हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना की जानकारी मिलने पर कस्बा में अफरातफरी का माहौल बन गया। चेयरमैन अमरनाथ यादव और अन्य भाजपा नेताओं ने थाने पहुंचकर आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे मामले की सच्चाई जल्द सामने आएगी।










