
prayagraj: जनपद जमुनापार औद्योगिक थाना क्षेत्र के तेंदुआवन गांव में युवक के आत्महत्या के मामले में पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा सुसाइड नोट मिलने के बाद भाई की तहरीर पर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
औद्योगिक क्षेत्र थाना के तेंदुआवन गांव निवासी शिवम पांडेय 30 कई वर्षों से मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। 10 दिन पहले वह अपने घर आया था। उसकी जमीन पर पड़ोस के लोगों ने कब्जा कर रखा था। इसका जब उसने विरोध किया तो पड़ोस में रहने वाले उमेश मिश्रा और उसके पुत्र सुधांशु मिश्रा ने उसके ऊपर हमला कर दिया था। यह बात उसे बहुत नागवार लगी। उसने देर रात दरवाजा बंद कर पंखे के चुल्ले से लटक कर जान दे दी। उसे लटकता देख लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। इस मामले में मृतक के भाई शिवम पांडेय की तहरीर पर सोमवार को आरोपित उमेश मिश्रा और उनके बेटे सुधांशु मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मौके से मिले सुसाइड नोट में उसने एसडीएम, डीएम और पुलिस अधिकारियों से अपने परिवार के लिए न्याय की गुहार लगाई है।
उसके पिता विजय पांडेय की कई साल पहले मौत हो चुकी थी।
उसने अपनी मां संध्या पांडेय को न्याय दिलाने की मांग की है। तीन भाइयों में सबसे बड़े शिवम पांडेय के एक भाई की मौत पहले हो चुकी है। एसओ औद्योगिक क्षेत्र विपिन कुमार पाल का कहना है कि जमीन के बंटवारे को लेकर उसने परेशान होकर फंदे पर लटक कर जान दे दी है। उसके भाई की तहरीर पर उमेश मिश्रा और सुधांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।