
- एक बाइक से तीनों साथी बारात से मध्य रात्रि वापस घर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए
प्रयागराज। जनपद करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर रेलवे स्टेशन के नियर बना आरोबी पर से वाइक सवार टर्निग प्वॉइंट पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार बाइक सहित नीचे गिर गया जिससे एक की मौत, दो साथी घायल हो गए।
औद्योगिक थाना क्षेत्र के चकचंदूपुर गांव निवासी सुजीत सिंह का बेटा शुभम सिंह 28 वर्ष रविवार रात को परिवार से गई बारात में शामिल होने के लिए करछना क्षेत्र के बस्तर हौजकटोरवा गांव में गया था। रविवार तथा सोमवार के मध्य रात्रि अन्य दो दोस्तों के साथ बाइक से घर के लिए लौट रहा था। उसी दरम्यान भीरपुर आरोबी के टर्निंग पॉइंट पर पहुंचते ही अनियंत्रित हो गया।
हादसे में बाइक सहित तीनों आरोबी के नीचे जा गिरे। जिसमें शुभम सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य दो दोस्तों की हालत गंभीर बनी है। सूचना होने पर स्थानी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के घर वालों को घटना की जानकारी देते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। जबकि दोनों घायलों का जिले के अस्पताल में उपचार चल रहा है।