
Prayagraj : प्रयागराज में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के केशवपुर कुसुआ गांव में एक तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। यह घटना बुधवार की है, जब गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ तीन बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। बच्चों की उम्र लगभग 10 से 11 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे खेलते-खेलते तालाब के किनारे पहुंचे थे। उनके कपड़े और चप्पल तालाब के पास ही पड़े मिले, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे खेलते-खेलते अचानक तालाब में गिर गए। किसी को भी घटना का पता तब चला जब बच्चे डूब गए।
तालाब में चार बच्चों की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस चौकी सल्लाहपुर पर भारी संख्या में ग्रामीण और परिजन जुटे हुए हैं। परिजनों का आरोप है कि यह घटना हत्या का प्रयास हो सकता है, और उन्होंने इसकी आशंका भी जताई है।
मृतक बच्चों में प्रतीक सोनकर (12), पुत्र प्रदीप सोनकर, प्रिंस सोनकर (10), पुत्र प्रदीप सोनकर, करण सोनकर (19), पुत्र राजेश सोनकर, और प्रियांशु सोनकर (11), पुत्र स्व. संदीप सोनकर शामिल हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामले की तहकीकात के लिए पुलिस हर पहलू से छानबीन कर रही है। परिजनों की आशंका को देखते हुए, पुलिस हत्या की संभावना भी जांच के दायरे में ले रही है। फिलहाल, मामले की स्थिति जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
यह भी पढ़े : Makar Sankaranti : मकर संक्रांति से पहले प्रयागराज संगम पर उमड़ी आस्था की भीड़, लाखों श्रद्धालु पहुंचे











