प्रयागराज: दर्दनाक हादसा स्नान के दौरान इंस्पेक्टर का बेटा गंगा में डूबा, एनडीआरएफ की खोज जारी

प्रयागराज : नैनी अरैल स्थित एक दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने फतेहपुर में तैनात इंस्पेक्टर का बेटा स्नान के दौरान गंगा में समा गया। वह सोमवार की सुबह कार से चार दोस्तों के साथ वहां पहुंचा था। गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम उसे खोजने में लगी है।

नैनी कोतवाली क्षेत्र के खरकौनी मुहल्ले के निवासी रविंद्र कुमार सिंह फतेहपुर में इंस्पेक्टर हैं। उनका 24 वर्षीय बेटा अंशुमान सिंह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सोमवार सुबह वह अपने दोस्तों के साथ बाढ़ देखने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल के समीप पहुंचा था।

देखते ही देखते सभी पानी में उतरकर स्नान करने लगे। इस दौरान अंशुमान गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसको बचाने के लिए शोर मचाया, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। घटना की जानकारी मिलने पर नैनी इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम, एसीपी अरुण कुमार त्रिपाठी समेत एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों को भी पानी में उतारा गया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी अभी तक उसका सुराग नहीं लगा है।

ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच

गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें