Prayagraj : तेज रफ्तार कार ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा, एक की मौत

Prayagraj : धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर में नशे में धुत कार चालक ने तेज रफ्तार कार से आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कार चालक ने लगभग आधा किलोमीटर तक तांडव मचाया, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने गाड़ी को घेरकर रोक लिया और चालक की पिटाई कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ के चंगुल से चालक को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। हादसे में राजरूपपुर निवासी प्रदीप पटेल 60 की मौत हो गई। अन्य घायलों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक नशे में था और करीब 500 मीटर तक लोगों को रौंदते हुए तेजी से भाग रहा था। जो भी आगे आता, उसे टक्कर मारते हुए आगे बढ़ता गया। लोगों ने कार को घेरकर चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।


यह भी पढ़े : सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरा हेलीकॉप्टर

भारत का पहला फैमिली SUV स्कूटर लॉन्च, 3 पहियों पर 200 किमी रेंज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें