प्रयागराज : तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में मारी टक्कर फिर मवेशी को रौंदा; स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल, चालक फरार

प्रयागराज। नैनी क्षेत्र में रविवार रात एक तेज़ रफ्तार कार ने पहले स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, इसके बाद चीनी मिल से लेप्रोसी अस्पताल की ओर भागते समय एक मवेशी को भी रौंद दिया। दुर्घटनाओं में स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं मवेशी की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कूटी सवार नैनी बाजार का निवासी है, जिसे टक्कर लगने के बाद नैनी बाजार स्थित एक क्लिनिक में ड्रेसिंग कराई गई। परिजन मौके पर पहुंचे और स्कूटी को बैटरी रिक्शा के जरिए घर ले गए।

दूसरी ओर, कार चालक टक्कर के बाद प्रयागराज की दिशा में भाग निकला, लेकिन गाड़ी का अगला पहिया पंचर हो गया, जिससे वह लेप्रोसी अस्पताल के पास वाहन छोड़कर फरार हो गया। इसी मार्ग पर रात करीब साढ़े नौ बजे एक मवेशी को भी उसी कार ने टक्कर मारी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, नगर निगम और पशु चिकित्सा विभाग से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। मवेशी की हालत गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही पर नाराज़गी जताई और कार चालक की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने कार को थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
https://bhaskardigital.com/there-will-be-no-leniency-against-terrorism-air-force-gave-a-clear-signal-more-is-yet-to-come-there-is-panic-in-pakistan/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन