प्रयागराज : नैनी में खड़ी स्कॉर्पियो में लगी आग, जलकर हुआ राख, मचा हड़कंप

  • फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया

प्रयागराज। नैनी कोतवाली अंतर्गत शुक्रवार की रात चक रघुनाथ शंकरढाल निवासी विनोद अग्रहरि चोटी वाला झलवा प्रयागराज से आकर रात 9: बजे गाड़ी खड़ी किया। देर रात 2: बजे के बाद किसी ने फोन करके सूचना दिया कि आपकी गाड़ी में आग लगी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही विनोद घर से बाहर निकल कर देखा तो स्कॉर्पियो में आग लगी हुई थी। जिसके बाद विनोद ने तत्काल में सूचना फायर ब्रिगेड वालों को दी। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर जल रही स्कॉर्पियो की आग को बुझाया। लेकिन तब तक स्कॉर्पियो पूरी तरीके से जल चुकी थी।

यह भी पढ़ें – पैसे को तरसेगा पाकिस्तान : PAK पर एक और स्ट्राइक की तैयारी में भारत…
https://bhaskardigital.com/pakistan-will-crave-for-money-india-is-preparing-for-another-strike-on-pak/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास