प्रयागराज : कोराव में विहिप की स्थापना दिवस पर रैली निकली चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही तैनात

कोराव, प्रयागराज : विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कोराव में एक शांतिपूर्ण रैली निकाली गई। यह रैली ब्लॉक कोराव से शुरू होकर गोपाल विद्यालय तक पैदल यात्रा के रूप में निकाली गई। रैली में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया और हिंदुत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया। बारिश होने के बावजूद भी रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकली।

विश्व हिंदू परिषद की स्थापना सनातन धर्म की रक्षा और हिंदू समुदाय के हितों की रक्षा के लिए की गई थी। रैली ब्लॉक कोराव से शुरू होकर गोपाल विद्यालय तक निकली। यह रैली विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मनाई गई और हिंदुत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित की गई थी।

सुरक्षा व्यवस्था के रूप में तैनात रहे अधिकारी
एडिशनल डीसीपी डॉ. जंग बहादुर यादव, एसडीएम कोराव संदीप तिवारी, एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक कोराव राकेश कुमार वर्मा, अतिरिक्त इंस्पेक्टर क्राइम कोराव शैलेश कुमार सिंह, शंकरगढ़ इंस्पेक्टर यशपाल सिंह, इंस्पेक्टर मेजा समेत अन्य पुलिस, पीएसी व डीसीपी के कर्मचारियों का इस कार्यक्रम में यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सहयोग रहा। दोपहर करीब तीन बजे बारिश होने लगी, जिस कारण कुछ लोग भीग गए। कुछ दुकानों में रुककर भीगने से बचे और कुछ भीगते हुए रैली में शामिल रहे।

विहिप के स्थापना दिवस रैली में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक
क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस की रैली में सम्मिलित हुए। उनके सम्मिलित होने से काफी संख्या में कार्यकर्ता जुट गए।

चप्पे-चप्पे पर वर्दी और सिविल ड्रेस में तैनात रही पुलिस
दरअसल, 15 अगस्त के दिन मांडा थाना क्षेत्र के कुदर गांव में रैली निकालने के दौरान दो समुदायों में कुछ कहासुनी और विवाद हो गया था। इसको लेकर पुलिस ज्यादा सक्रिय रही कि कहीं विहिप के कार्यकर्ता कुदर गांव रैली लेकर न पहुँच जाएँ। हालांकि कार्यक्रम से कुछ दिन पहले ही एडिशनल डीसीपी कोराव आकर स्थल का मुआयना व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुके थे, जिसमें यह आश्वस्त किया गया था कि शांति पूर्वक स्थापना दिवस की रैली ही निकाली जाएगी, न कि कुदर जाया जाएगा। इससे पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं, डीसीपी जमुनापार विवेक चन्द्र भी रैली को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर काफी सक्रिय रहे।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें