
Prayagraj : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत नगर पंचायत कार्यालय शंकरगढ़ में नारी शक्ति चौपाल का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती कोटार्य ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सविता मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की नारी शक्ति को नई पहचान और सम्मान दिलाया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, मातृत्व वंदना योजना जैसी अनेकों पहल ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश और समाज का नाम रोशन कर रही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी का संपूर्ण जीवन सेवा और समर्पण को समर्पित है और उनका जन्मदिवस सेवा पखवाड़े के रूप में मनाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। अन्य वक्ताओं ने भी महिलाओं की सामाजिक, शैक्षिक और राजनीतिक भागीदारी पर जोर दिया और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर समाजहित और सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में सविता मिश्रा (जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा), शोभा द्विवेदी (संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष), पुष्पा श्रीवास्तव (जिला मंत्री), उमा वर्मा (मंडल अध्यक्ष), ज्योति कन्नौजिया (मंडल मंत्री), नेहा सिंह (मंडल मंत्री) तथा शालिनी श्रीवास्तव (जिला कार्यसमिति सदस्य) मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया
Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें