
Prayagraj : नैनी अरैल क्षेत्र में पूर्वांचल छठ पूजा समिति, नैनी के अध्यक्ष अरुण यादव ने बताया कि इस बार छठ पूजा के शुभ अवसर पर समिति द्वारा छह घाटों का निर्माण कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छह गेट बनाए जाएंगे। प्रत्येक गेट पर पार्किंग और पूजा-पाठ स्थल के समतलीकरण के लिए पांच ट्रैक्टर लगाए गए हैं।
घाटों की साफ-सफाई तेजी से की जा रही है। मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष अरुण यादव ने महापौर गणेश केसरवानी को ज्ञापन देकर आमंत्रित किया है और सभी घाटों पर नगर निगम द्वारा लाइट की व्यवस्था एवं सड़कों के निर्माण में सहयोग करने की अपील की है।
छठ महोत्सव को दिव्य बनाने के प्रयास में समिति के सदस्यों ने मां गंगा तट पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई कार्य किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अरुण यादव, संरक्षक दयानंद पांडे, महासचिव बृजेश यादव, धनेश सिंह, आलोक सिंह, अरुण तिवारी, राम बहादुर सिंह, राजेश्वर सिंह, राजेश सिंह, उदय सिंह, अनिल दीक्षित, सुनील दीक्षित, संजय श्रीवास्तव, शशि शर्मा, ननकू पांडे और समिति के अन्य पदाधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार










