Prayagraj : एक दिन की थाना प्रभारी बनी 10वीं की छात्रा, महिला की शिकायत पर तुरंत गठित की जांच टीम

Prayagraj : मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों को आत्मविश्वासी और सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की गई। श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज पटेलनगर, अकोढ़ा, कौंधियारा की कक्षा 10वीं की छात्रा श्वेता दुबे को एक दिन के लिए कौंधियारा थाने की प्रभारी बनाया गया। छात्रा ने जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ जनसुनवाई की अध्यक्षता करते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

थाने में आयोजित जनसुनवाई के दौरान दो मामले सामने आए। पहला मामला टिकरी गांव की महिला मीना देवी का था, जिन्होंने मारपीट से संबंधित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत सुनते ही ‘एक दिन की थाना प्रभारी’ श्वेता दुबे ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित करने और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। दूसरा मामला जोखनाई गांव का था, जिसकी शिकायत भी उन्होंने ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता को न्याय अवश्य मिले।

इसके बाद श्वेता दुबे ने थाना परिसर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। उन्होंने अभिलेख, महिला हेल्प डेस्क और शिकायत रजिस्टर का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “मिशन शक्ति जैसी योजनाएं हमें आत्मनिर्भर और निडर बनने की प्रेरणा देती हैं। पुलिस की भूमिका समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही आम जनता की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने की होती है।”

मौके पर थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा, उपनिरीक्षक अभय यादव, उपनिरीक्षक निधि सिंह चौहान, महिला कांस्टेबल प्रीति रावत, रिशुकान्त श्रीवास सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने छात्रा श्वेता दुबे का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बेटियों में अब किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं।

मिशन शक्ति अभियान के तहत यह पहल न केवल बेटियों को आत्मविश्वास से भरने का कार्य कर रही है, बल्कि समाज को भी यह संदेश दे रही है कि आज की बेटियां जिम्मेदारी निभाने में किसी से पीछे नहीं हैं।

फोटो -कौंधियारा थाने में जनसुनवाई करती हुई छात्रा श्वेता दुबे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें