
- वसुला गया 800 जुर्माना
- ग्राम न्यायालय खुलने से स्थानीय लोगो को मिला सहूलियत
कोरांव, प्रयागराज। शनिवार के दिन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण के निर्देशन मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के तत्वाधान मे ग्राम न्यायालय कोरांव में राष्ट्रीय लोक अदालत दिवस पर न्यायाधीकारी अभय दीप विश्वकर्मा द्वारा छोटे छोटे 40 मामलों का निस्तारण किया गया और ₹800 जुर्माना वसूला गया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन कोरांव के अध्यक्ष राम बहादुर सिंह, पीर मोहम्मद, लल्लन तिवारी, शिवदानी पाल, राहुल सिंह, अधिवक्ता प्रमोद शुक्ला, कुंदन लाल पाण्डेय और अन्य सहयोगी स्टॉफ मौजूद थे।
ग्राम न्यायालय की स्थापना से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिली है, जिससे उन्हें भागदौड़ और धन की बचत हो रही है। यह एक सकारात्मक कदम है जो न्याय को अधिक सुलभ और किफायती बना रहा है।क्षेत्रवाशी इस पहल की सराहना कर रहे है।
यह भी पढ़ें – बलूचिस्तान अलग हुआ तो पाकिस्तान के टुकड़े होना तय, हाथ से जाएगा सोना और तांबा..पढ़ें इनसाइड स्टोरी
https://bhaskardigital.com/if-balochistan-separates-pakistan-is-sure-to-be-divided-gold-and-copper-will-be-lost-read-the-inside-story/