प्रयागराज : करछना ब्लॉक सदन की बैठक में 290 प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • विकास से अछूती ग्राम पंचायतों में तेजी से कराया जायेगा कार्य- प्रमुख सरोज द्विवेदी 

करछना, प्रयागराज : शुक्रवार को करछना विकास खंड सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की पांच वर्ष की कार्यकाल की आखिरी बैठक ब्लॉक प्रमुख सरोज कमलेश द्विवेदी की अगुवाई में आयोजित की गई। इस बैठक में विकास से संबंधित 290 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिनमें सबसे अधिक नाली, इंटरलॉकिंग सड़क और हैंड पंप से संबंधित प्रस्ताव शामिल थे।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार द्विवेदी ने अपने कार्यकाल में किए गए प्रत्येक योजना कार्य को विस्तारपूर्वक सदन में प्रस्तुत किया और उपस्थित लोगों को जानकारी दी।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में करछना विधायक पियूष रंजन निषाद उपस्थित रहे। उन्होंने इस बैठक की सराहना करते हुए कहा कि इतनी शांतिपूर्ण बैठक उन्होंने आज तक नहीं देखी। उन्होंने देश व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गरीबों के लिए अब योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुँच रहा है, पहले बिचौलिए इसे रोक लेते थे।

विधायक ने बैठक में प्रत्येक ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, समूह की महिलाएं और अन्य सामाजिक कार्य से जुड़े लोगों को सोलर पैनल देने का आश्वासन भी दिया।

इस बैठक में सभी विभागों के कर्मचारी अपने-अपने कार्यों की जानकारी देने के लिए उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव दीप्ति मिश्रा ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें