प्रयागराज : कोरांव में करंट लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम

  • तखत पहुंचाना पड़ा भारी, घर का एकलौता संतान की मृत्यु होने से घर का बुझ गया दीपक

कोरांव , प्रयागराज। कोरांव थाना बड़ोखर चौकी क्षेत्र के मैलहा गांव में अजय प्रजापति पुत्र कृष्ण पाल उम्र लगभग 25 वर्ष की करेंट से मौत हो गई। मृतक लगभग 02 वर्ष से रेलवे में नौकरी करता था और अपने पिता का एकलौता बेटा था। उसकी बहन की शादी 9 मई 2025 को थी।

बता दे की बहन की शादी मे भाई गांव के आस पड़ोस से तखत मांगकर लाया था उसी को वापस पहुंचाने लोगो के घर लेकर जा रहा था जैसे ही भूप नारायण शुक्ला के घर के समीप पंहुचा की करेंट की चपेट मे आ जाने से मौत हो गई देखते ही देखते भारी संख्या मे लोगो की भीड़ जमा हो गई।

परिजनों से तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सुचना दी मौके पर 112 नंबर पुलिस थाना कोराव व चौकी बड़ोखर से मौके पर पुलिस बल पंहुचा शव को कब्जे मे लेकर चिरघर भेजा मृतक अपने पिता का एकलौता था दो बहन थी दोनों की शादी हो चुकी है अभी मृतक अविवाहित था घर का दीपक बुझ गया इस दुःखद घटना से हर किसी की आँखे आंसू से भरे थे माता पिता समेत अन्य लोगो का रो रो कर बुरा हाल था।

परिजनों द्वारा जिलाधिकारी, एसडीएम, उपखण्ड अधिकारी विद्युत कोरांव को भी सुचना दिया गया लेकिन मौके पर नहीं आये जिससे परिजनों मे आक्रोश ब्याप्त था विद्युत विभाग की मनमानी से आयेदिन करेंट से मौत हो रही इसके बावजूद कोई विद्युत विभाग का सक्षम अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा स्थानीय लोगो ने विद्युत विभाग के अधिकारी पर कार्रवाही की माँग की है।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट

https://shorturl.at/pysEX

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन