
- पुलिस सुरक्षा के बिच समाधान दिवस हुआ सम्पन्न
Prayagraj: एसडीएम कोरांव आकांक्षा सिंह के नेतृत्व में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कोरांव तहसील किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 227 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस के दौरान भारी पुलिस सुरक्षा बल मौजूद था।
एसडीएम आकांक्षा सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से, गुणवत्तापूर्वक और निष्पक्ष तरीके से करें। उन्होंने जोर दिया कि फरियादियों को न्याय मिलना चाहिए और शिकायतों का निस्तारण बिना किसी भेदभाव के किया जाना चाहिए। प्रभारी निरीक्षक कोरांव राकेश कुमार वर्मा ने धरने पर बैठे अधिवक्ताओं से वार्ता की और उनसे आग्रह किया कि वे समाधान दिवस को बाधित न करें।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को अपनी मांगों के लिए धरना और भूख हड़ताल करने का अधिकार है, लेकिन समाधान दिवस के दौरान व्यवधान नहीं डालना चाहिए।एसडीएम ने कहाँ की संपूर्ण समाधान दिवस एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसका उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना और उनकी शिकायतों का निस्तारण करना है। इस आयोजन के माध्यम से प्रशासन जनता के करीब आता है और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास किया जाना चाहिए हम हम सबकी जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/
सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/