प्रयागराज: विकास खंड करछना में क्षेत्र पंचायत सदन की बैठक में 130 प्रस्ताव हुए  दर्ज

  • प्रस्तावित सभी कार्य पारदर्शिता के साथ कराएं जायेंगे श्रीमती सरोज द्विवेदी ब्लाक प्रमुख विकास खंड करछना प्रयागराज 

करछना, प्रयागराज। विकास खंड करछना में वुधवार के पंचायत सदन की बैठक पंचायत सदस्यों, प्रधानों एवं जिला पंचायत सदस्यों के अलावा विभागीय अधिकारियों के बीच संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा नोंकझोंक के साथ गहमा-गहमी के बीच बहस हुई, महा पंचायत की सदन चलने से पहले पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय राज सिंह उर्फ राजू सिंह द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों की लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर नाराजगी जताई गई।

साथ ही ब्लॉक में तैनात कर्मचारियों द्वारा फरियादियों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार तथा उसमें सुधार करने की बात कही। खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा ने समझा बुझा कर सदन को शुरू कराया। विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने देश व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति विस्तार पूर्वक सदन को जानकारी दिया।

बैठक में शामिल जिला पंचायत सदस्य डॉ विजय बाबू यादव, कुलदीप त्रिपाठी ने सदन में मांग किया कि जिन ग्राम सभाओं में दो-तीन कार्य योजनाएं पहुंच चुकी हैं। वहां से विमुख होकर अन्य ग्राम सभाओं में ध्यान दिया जाए जहां पर अभी तक एक भी कार्य नहीं हुआ है।

इस दौरान ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास का खाका खींचने के लिए धन उपलब्ध कराए जाने की मांग किया। ब्लॉक प्रमुख करछना सरोज द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित इस क्षेत्र पंचायत की बैठक में 130 प्रस्ताव मिले। सदन का संचालन एडीओ पंचायत राम शिरोमणि त्रिपाठी ने किया।

इस मौके पर नायब तहसीलदार संतोष यादव, सीएचसी अधीक्षक डा केबी सिंह,मनीष शुक्ला,मिथिलेश कुमार द्विवेदी,संतोष पांडे,पुष्पेन्द्र सिंह, कमलेश दि्वेदी, अवतार किशन सिंह, धीतेश तिवारी, राजकुमार पटेल, परमानंद मौर्या, शिव गणेश पटेल, बड़े लाल, सुनील कुमार, सहित बड़ी संख्या में पंचायत सदस्य, प्रधान/ प्रतिनिधि के अलावा ब्लाक कर्मी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें