
Prayagraj : प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले के लिए रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली पांच स्पेशल ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसमें कुछ ट्रेनें रामबाग तो कुछ झूंसी तक आएंगी और जाएंगी। रेलवे की ओर से शनिवार को इसकी सूची जारी कर दी गई है।
रेलवे प्रशासन की ओर से प्रयागराज में 15 फरवरी तक लगने वाले माघ मेले के लिए वाराणसी सिटी, वाराणसी जंक्शन और बनारस रेलवे स्टेशन होते हुए प्रयागराज रामबाग, झूंसी तक के लिए कई स्पेशल ट्रेनों के चलाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि रेलवे की ओर से इसके लिए कोई कारण का जिक्र नहीं किया गया है।
रेलवे ने जारी की सूची
05107-बढ़नी-प्रयागराज रामबाग मेला स्पेशल ट्रेन 4-5 जनवरी को निरस्त रहेगी।
05109-बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला स्पेशल ट्रेन 4 से 6 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
05110-प्रयागराज रामबाग-बनारस स्पेशल ट्रेन 4 से 6 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
05113-छपरा-प्रयागराज रामबाग मेला स्पेशल ट्रेन 4 जनवरी को निरस्त रहेगी।
05108-प्रयागराज रामबाग-बढ़नी स्पेशल ट्रेन 4 से 6 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
05114-प्रयागराज रामबाग-छपरा मेला स्पेशल ट्रेन 4 जनवरी को निरस्त रहेगी।
05104-झूंसी बनारस मेला स्पेशल ट्रेन 4-5 जनवरी को निरस्त रहेगी।
05103-बनारस-झूंसी मेला स्पेशल ट्रेन 4-5 जनवरी को निरस्त रहेगी।
05112-झूंसी गोरखपुर मेला स्पेशल ट्रेन 4 जनवरी को निरस्त रहेगी।
05111-गोरखपुर-झूंसी मेला स्पेशल ट्रेन 5 जनवरी को निरस्त रहेगी।












