प्रतापगढ़ के बाबागंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गिरीश पासी ने कुंडा विधानसभा सीट से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पासी ने कहा कि रघुराज प्रताप फर्जी राजा बने फिरते हैं। उनके इशारे पर हमारे एजेंटों और कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हमारे कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट तक पुलिस नहीं लिख रही है।
शिकायत करने वालों को उल्टा मिल रही धमकी
सपा प्रत्याशी गिरीश पासी ने प्रयागराज में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थक पंकज सिंह और गोविंद नगर अस्थवां गांव के ग्राम प्रधान ने मुझे भी जान से मारने की धमकी दी है। राजा भैया के समर्थक ने गोविंद नगर अस्थवां गांव के रहने वाले हमारे एजेंट अभिषेक सरोज को एजेंट बनने पर जान से मारने की धमकी दी और घर की महिलाओं की पिटाई की। जब गांव के लोगों ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू किया तो हमलावर वहां से भाग निकले। इसके बाद जब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसपी से मिलने पर उन्होंने अभिषेक के घर दो पुलिसकर्मी लगा दिए पर अभी तक पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई।
पीड़ितों पर दर्ज हो रहा मुकदमा
कुंडा और बाबा गंज में आम वर्करों और पदाधिकारियों को धमकी दी जा रही है कि 10 मार्च के बाद देख लेंगे। यहां लोकतंत्र में फर्जी राजा नाम से प्रसिद्ध रघुराज प्रताप के इशारे पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। गरीब असहाय लोगों का मुकदमा भी नहीं लिखा जा रहा है। शिकायत करने पर उल्टा पीड़ित पर ही मुकदमा लाद दिया जाता है।
कुंडा में सपा प्रत्याशी पर हमले का भी आराेप
इससे पूर्व कुंडा से सपा के प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले का आरोप भी राजा भैय्या पर लग चुका है। इस मामले में रघुराज प्रताप सिंह और उनके 27 समर्थकों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। 27 फरवरी चुनाव के दिन सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हुए हमले और गाड़ियों में तोड़फोड़ मामले में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के तहरीर पर हत्या के प्रयास, मारपीट, लूट समेत गंभीर धाराओं में दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है।