
Pratapgarh Suicide : प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाने में चोरी के आरोप में लाए गए 25 वर्षीय शिवम सिंह ने गुरुवार तड़के थाना परिसर में ही अपना गला रेत लिया। घटना से थाने में हड़कंप मच गया। खून से लथपथ शिवम को तुरंत रायबरेली के एम्स भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस जांच में पता चला है कि शिवम पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है और नशे का आदी है। इस घटना के बाद थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है, जबकि मामले की जांच सीओ कुंडा को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार, जमेठी कुंडा निवासी नागेंद्र सिंह का 22 वर्षीय बेटा शिवम सिंह 17 अक्टूबर को घर नहीं लौटा था। गुरुवार को संदिग्ध हालत में उसे थाने में घायल हालत में पाया गया, जहां उसके गले पर कटने का घाव देखा गया। उसे तत्काल सीएचसी कुंडा ले जाया गया, फिर रायबरेली के एम्स भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि शिवम को बाइक चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। बुधवार रात को उससे पूछताछ हुई थी। गुरूवार की भोर में, जब शिवम शौच के लिए ले जाया जा रहा था, उसने धारदार हथियार से अपना गला काट लिया। हवालात से चीख सुनकर पुलिसकर्मी दौड़े तो उसे खून से लथपथ देख हैरान रह गए।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिवम को छह दिन से हिरासत में रखा गया था। घटना की विभागीय जांच का आदेश दिया गया है, और दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी। बताया गया है कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे तो हैं, लेकिन पूछताछ के स्थान पर कैमरा नहीं लगा है।
शिवम सिंह के भाई शिवा सिंह ने थानाध्यक्ष दीप नारायण पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने उनके भाई और चार अन्य लोगों को 17 अक्टूबर को पकड़कर थाने लाया था। भाई को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया, जबकि अन्य चार को पुलिस ने लेन-देन कर छोड़ दिया। शिवा ने आरोप लगाया कि पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर ही शिवम ने खुदकुशी का प्रयास किया।
शिवम की मां सावित्री भी बेटे की हालत जानकर थाने पहुंचीं और रोती रहीं। शिवम के पिता का निधन हो चुका है। इस घटना के दौरान पुलिस अधिकारी ने कहा कि विभागीय जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े : कार हटाने को लेकर कासगंज में पथराव और फायरिंग… आपस में भिड़े दो समुदाय, सभी को थाने ले गई पुलिस













