प्रतापगढ़: किसान उत्पीड़न पर जताया गया आक्रोश

लालगंज, प्रतापगढ़ (आरएनएस),किसान कल्याण एसोशिएसन अराजनैतिक की यहां हुई बैठक में किसानो की समस्याओं के समाधान न होने तथा कई जगह किसानो के उत्पीडन को लेकर आक्रोश जताया गया। एसोशिएसन तथा किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह भी चेतावनी दी गई कि तीन दिन के अंदर समस्याओं का समाधान न हुआ तो किसान नौ जनवरी से तहसील परिसर मे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।

बैठक में शीतलहरी मे अलाव न जलने तथा गरीब किसानो को कंबल वितरण न होने को लेकर भी प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जतायी गयी। बैठक में टीकाराम, कहारन का पुरवा तथा इटौरी के मकन का पुरवा व डांडी, लीलापुर आदि में किसानो के उत्पीडन पर प्रशासनिक लापरवाही को लेकर आक्रोश जताया गया।

बैठक की अध्यक्षता एसोशिएसन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पाण्डेय व संचालन भाकियू अ के जिलाध्यक्ष मो.हई खान ने किया। इस मौके पर बृजेश, कमलेश सिंह, रोहित पाण्डेय, रूबीना बानो, नंदलाल तिवारी, अंजू वर्मा आदि रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें