Pratapgarh : आठ फरार आरोपितों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित

Pratapgarh : प्रतापगढ़ जिले में गंभीर मामलों में फरार चल रहे आठ आरोपितों पर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। सभी आरोपित नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज अजय कुमार मिश्र ने अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कठोर कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली नगर से संबंधित आठ वांछित फरार आरोपितों पर पुरस्कार राशि घोषित की है। इन अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की समुचित टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

इनाम घोषित फरार आरोपितों में इरशाद पुत्र मेंहदी ,हसन अली उर्फ सोनू पुत्र लतीफ ,रियाज पुत्र शोहराब, नसीब पुत्र हकीम , रिजवान उर्फ बबलू पुत्र मुस्तकीम ,सहबान पुत्र मुस्तकीम, नियाज पुत्र शोहराब और इरफान पुत्र शौकत अली उर्फ ननकऊ शामिल है। इनाम घोषित सभी अभियुक्त हत्या का प्रयास, गैंगस्टर, मारपीट, धमकी व आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त और फरार चल रहे हैं । पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें