प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ : संग्रामगढ़ थाना अंतर्गत मंगलवार की रात पुलिस मुठभेड़ में पचास हजार रूपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामगढ से मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ ले जाया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष मिश्रा ने बताया कि थाना संग्रामगढ़ पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में लूट के अभियोग से संबंधित 50000 रुपये का ईनामिया अन्तर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार किया गया जो प्रयागराज जनपद का रहने वाला है।

थाना संग्रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत सांडा हर्षपुर नहर पटरी के पास थाना संग्रामगढ़ पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश के बायें पैर में गोली लगी।घायल अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गोविन्द गौतम को ईलाज हेतु सीएचसी संग्रामगढ़ ले जाया गया है, जहां से डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर किया गया है। कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल व पीली धातु के आभूषण बरामद किया गया है।

गोविन्द गौतम पर प्रतापगढ़, प्रयागराज और भदोही में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट मारपीट जैसे संगीन अभियोग पंजीकृत है।

बीते दिनों संग्रामगढ़ वा महेशगंज थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने पुलिस टीमों का गठन किया । गठित टीमों द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलन, तकनीकी जानकारी व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्तों की शिनाख्त एवं गिरफ्तारी का लगातार प्रयास किया जा रहा था। बीती रात पुलिस टीम ने थाना संग्रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत सांडा हर्षपुर नहर पटरी के पास चेकिंग के दौरान बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में लूट के अभियोग से संबंधित पचास हजार रुपए के ईनामिया अन्तर्जनपदीय बदमाश गोविन्द गौतम पुत्र शिवचरण गौतम निवासी ग्राम फरीदपुर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 28 वर्ष के बायें पैर में लगी गोली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें