प्रताप सिंह ने CM धामी से धराली आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज देने का किया आग्रह

हरिद्वार : गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के धराली (खीरगंगा) में 5 अगस्त को बादल फटने से आई भीषण आपदा में हुई जनहानि और व्यापक संपत्ति क्षति को लेकर राज्य औषधीय पादप बोर्ड उत्तराखण्ड के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर विशेष राहत पैकेज की मांग की है।

उन्होंने कहा कि इस आपदा में 108 आवासीय भवन और 121 होटल, दुकानें, रेस्टोरेंट व ढाबे पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। स्थानीय लोग, जिन्होंने बैंकों से ऋण लेकर व्यवसाय स्थापित किए थे, अब अपने घर-बार खोने के साथ ही भारी कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। इस कारण प्रभावित ग्रामीणों के सामने आजीविका और आवास दोनों का संकट उत्पन्न हो गया है।

प्रताप सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि धराली आपदा प्रभावितों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से विशेष राहत पैकेज घोषित किया जाए। प्रभावित परिवारों का सुरक्षित विस्थापन और पुनर्वास किया जाए तथा आजीविका पुनर्निर्माण के लिए रोजगार और स्वरोजगार योजनाएं लागू की जाएं।

उन्होंने कहा कि नष्ट हुए होटल, दुकानें और रेस्टोरेंट के स्वामियों को वरुणावत और जोशीमठ आपदा की तर्ज पर क्षतिपूर्ति और मुआवजा प्रदान किया जाए। उन्होंने पत्र में गंगोत्री धाम तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि लगातार भूस्खलन और आपदाओं के कारण यह मार्ग बाधित होता है, जिससे चारधाम यात्रा, स्थानीय लोगों को आवाजाही और सेनाध्अर्धसैनिक बलों को आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होती है।

इसलिए गंगोत्री यात्रा मार्ग को स्थायी और सुरक्षित बनाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का निर्माण शीघ्र करवाना आवश्यक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें