अपने ही बयान में फंसे प्रताप सिंह बाजवा, कहा- पंजाब में आए 50 बम लेकिन फटे 18, अब घर पहुंची पुलिस

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा से उनके आवास पर पूछताछ की। बाजवा ने हाल ही में मीडिया में दावा किया था कि पंजाब में 50 बम लाए गए हैं, जिनमें से 18 बम पहले ही विस्फोट कर चुके हैं और 32 बमों के इस्तेमाल की योजना है। हालांकि, उन्होंने इस जानकारी के स्रोत का खुलासा करने से साफ इनकार कर दिया।

काउंटर इंटेलिजेंस टीम की अगुवाई नवजोत ग्रेवाल कर रहे थे, जो बाजवा से उनके दावों का आधार जानने के लिए पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार, बाजवा ने कहा कि उनके पास अपने सूत्र हैं और उन्हें उजागर नहीं कर सकते। टीम के अधिकारियों का कहना है कि बाजवा उनसे सहयोग नहीं कर रहे हैं।

बाजवा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने एक टीवी चैनल से कहा था कि मेरे सूत्रों ने मुझे चेतावनी दी है। मैंने पूरी कोशिश की है कि पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस को अपनी जानकारियाँ दूं, लेकिन अपने स्रोतों का खुलासा नहीं कर सकता।”

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में पंजाब के विभिन्न स्थानों पर बम धमाके हुए हैं, जिनमें से हाल का धमाका भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के निकट हुआ था। इससे पहले, कई बम धमाके पुलिस थानों और चौकियों में हुए थे।

बाजवा ने जोर देकर कहा कि वह काउंटर इंटेलिजेंस के साथ पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन उनके स्रोतों की सुरक्षा उनके लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस मामले को लेकर आरोप लगाया कि “AAP सरकार बैकफुट पर है और इन परिस्थितियों में उन्होंने मीडिया की मौजूदगी को भी संदिग्ध करार दिया।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर