इटावा। भारत विकास परिषद शाखा मंदिर महेवा एव गायत्री परिवार द्वारा आज चैत्र शुक्ला प्रतिपदा तदनुसार 2 अप्रैल 2022 को 100 लोगों से अधिक का जनसमूह भगवा ध्वज सहित परिषद शाखा अध्यक्ष श्री ब्रजराज पांडे शाखा सचिव पीयूष दुबे शाखा वित्त सचिव श्री मनोज कुशवाहा संरक्षक डॉ राम प्रकाश ओझा एवं श्री सुरेंद्र तिवारी सक्रिय सदस्य निर्मल गुप्ता एवं एसडी पाल उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश चंद शर्मा सहित 20 शाखा सदस्यों ने प्रभात फेरी में भाग लिया प्रभात फेरी महेवा चौराहे से प्रारंभ होकर पूरे नगर महेवा में मुख्य मार्ग के से होते हुए श्री राम मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना के बाद भारत विकास परिषद के क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए निर्मल गुप्ता ने लोगों से अपील की आज शाम 7:30 बजे सभी सनातनी अपने अपने घरों पर कम से कम पांच दीपक प्रज्वलित करके समाज को यह संदेश दे सनातन नववर्ष की शुरुआत आज ही के दिन से होती है आज से विक्रम संवत 2079 की शुरुआत होती है इस प्रभात फेरी का उद्देश्य हिंदू समाज को जागृत करना भी है कि हम अंग्रेजी नववर्ष तो धूमधाम से मनाते हैं जबकि 31 दिसंबर की रात डिस्को और शराब में डूबी हुई होती है जो हमारी परंपरा से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती इसलिए हमें सनातन नववर्ष का स्वागत करना चाहिए कार्यक्रम के अंत में राम मंदिर परिसर में राष्ट्रगान के साथ सनातनी और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा प्रभात फेरी में बसन्त सिंह चौहान,सन्तोष शर्मा,डा0 हरी चौबे, देबेन्द्र चौबे सहित करीब एक सैकड़ा संभ्रांत जन साथ रहे।
खबरें और भी हैं...
उप्र उपचुनाव : बटेंगे तो कटेंगे के मुकाबले जुड़ेंगे तो जीतेंगे की लगी होर्डिंग
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश
दिवाली पर रातभर आतिशबाजी, गाजियाबाद व नोएडा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश
दीपोत्सव 2024: अयोध्या में दीप जलाकर योगी सरकार ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
दीपोत्सव 2024: अयोध्या में दीपों की रोशनी, राम की वापसी का ऐतिहासिक पल
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर