कर्नाटक में सत्ता संग्राम तेज, सिद्धारमैया बोले– मैं ही पेश करूंगा अगला बजट

बंगलूरू : कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा सियासी घमासान तेज हो गया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को साफ कहा कि वह न केवल अपनी कुर्सी पर बने रहेंगे, बल्कि आने वाले समय में राज्य का बजट भी पेश करेंगे। उनका यह बयान उस समय आया है जब कांग्रेस के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की मांग जोर पकड़ चुकी है और डीके शिवकुमार खेमे के विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक करीब 15 विधायक और एक दर्जन एमएलसी हाईकमान पर दबाव बना रहे हैं कि 2023 में हुए पावर-शेयरिंग फॉर्मूले के तहत अब नेतृत्व की बागडोर शिवकुमार को सौंप दी जाए। समझौते के अनुसार ढाई साल का कार्यकाल पूरा होने पर सिद्धारमैया को पद छोड़ना था, जिसकी समयसीमा आज समाप्त हो रही है।

सिद्धारमैया ने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कहा कि इस पर आखिरी फैसला कांग्रेस हाईकमान का होगा, और उन्हें व शिवकुमार दोनों को उसका पालन करना होगा। उन्होंने दो टूक कहा कि वह भविष्य में भी राज्य का बजट पेश करेंगे।

इधर, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने गुटबाजी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि गुटबाजी करना उनके खून में नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी 140 विधायक उनके अपने हैं और दिल्ली जाकर हाईकमान से मिलना किसी का व्यक्तिगत निर्णय है। शिवकुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री ने 5 साल पूरे करने की बात कही है और वे खुद भी सरकार के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें