Rishikesh : भूमिगत होंगी विद्युत लाइन, केंद्र ने दी 547.73 करोड़ की स्वीकृति

देहरादून : केंद्र सरकार द्वारा ऋषिकेश के गंगा कॉरिडोर में एचटी व एलटी लाइनों के भूमिगत व एससीएडीए ऑटोमेशन के लिए 547.73 करोड़ की स्वीकृति दी है। इस परियोजना के अंतर्गत ऋषिकेश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एचटी व एलटी विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाएगा, साथ ही एससीएडीए ऑटोमेशन प्रणाली भी लागू की जाएगी, जिससे बिजली आपूर्ति में पारदर्शिता, निगरानी और त्वरित सुधार की क्षमता विकसित होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री धामी ने इस संबंध में केंद्र सरकार से अनुरोध किया था।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऋषिकेश जैसे आध्यात्मिक, पर्यटन और कुम्भ क्षेत्र के लिए यह परियोजना न केवल विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगी, बल्कि नगर की सौंदर्यकरण, सुरक्षा और पर्यावरणीय संतुलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उत्तराखण्ड सरकार इस परियोजना को समयबद्ध रूप से लागू करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी, जिससे प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण, सतत और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें