भास्कर समाचार सेवा
इटावा। बकेवर नेशनल हाइवे स्थित बिजौली से लखना के लिए आने वाले मार्ग पर गड्डे ही गड्डे होने से राहगीरों को भारी दिक्कत भीमनगर बम्बा तक हो रही है। इस मार्ग को न तो पीडब्लूडी बनबा रहा है न ही कोई सांसद विधायक इस मार्ग की ओर निगाह करता दिख रहा है। लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है।
गौरतलब हो कि लखना कस्बा सहित चकरनगर की ओर से आने बाले राहगीरों के लिए इटावा जाने के लिए सबसे सुगम मार्ग बेरीखेडा मार्ग से होकर निकलना ही है। इस मार्ग पर भीमनगर बम्बा से लेकर बिजौली नेशनल हाइबे तक गड्डे ही गड्डे सड़क पर हैं। जिससे लोगों को भारी दिक्कत आने जाने में होरही है। इस मार्ग से आने जाने बाले लोग लवेदी क्षेत्र केग्राम जैतपुरा, दुर्गापुरा, पुठियां, भीमनगर, बेरीखेडा, मडैया, सुन्दरपुर अठलकडा, लबारपुरा, चन्द्रपुरा, मानपुरा, बेरीखेडा, नगला सावतखां व लखना सहित चकरनगर के लोग भी शामिल हैं। जिनको बकेवर नहीं जाना पडे वह लखना सेइस मार्गसेहोकर निकल जाते हैं। और लौटकर भी इसी मार्गसे होकर आते हैं। लेकिन इस मार्ग की स्थित इतनी खराब बिजौली से लेकर भीमनगर बम्बा तक है। कि दो पहिया व साइकिल व चार पहिया बाहन में बैठे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। अब लोकसभा का चुनाब भी दो साल बाद होना है। लोगों ने काफी बार सांसद से इसकी लिखित शिकायत की लेकिन इस मार्ग की स्थित पीडब्लूडी विभाग द्वारा नहीं सुधारी गयी और न ही सांसद द्वारा कोई पहल भी नहीं की गयी जिसके चलते लोग बेहद नाराज हैं। इस मार्ग से होकर गुजरने बाले राहगीरों ने सांसद व बिधायक भर्थना से इस सड़क कोगड्डा मुक्त कराये जाने की मांग की है। जिससे रात के समय इटावा आने जाने बाले राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पडे काफी बार लोग गड्डे में गिरकर चोटेहिल भी हो चुके हैं। लेकिन प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए गये गड्ढ मुक्त अभियान का असर इस मार्गपर नहीं दिखा।
खबरें और भी हैं...