
फर्रुखाबाद। आलू की सर्वाधिक पैदावार करने वाले उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के किसान इन दिनों खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। खाद न मिलने से किसानाें की आलू की फसल लेट हो रही है। जबकि जिम्मेदार अधिकारियाें का कहना है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद है, जो नियमानुसार किसानों को बांटी जा रही है।
खाद की समस्या से जुझ रहे 60 बीघा खेती के मालिक गांव कमालपुर के किसान नरेंद्र सिंह एक-एक दाना खाद के लिए भटक रहे हैं। उनका कहना है कि वह साधन सहकारी समिति जहानगंज के कई चक्कर लगा चुके हैं लेकिन उन्हें अभी तक एक दाना खाद प्राप्त नहीं हुई है। खाद न मिलने से उनकी आलू की फसल लेट हो रही है।
किसान गजेंद्र सिंह का कहना है कि एक किसान को एक एकड़ भूमि पर पांच बोरी खाद साधन सहकारी समिति पर दी जा रही है। जो कि पांच बीघा जमीन के लिए पर्याप्त नहीं है। उनका कहना है कि खाद की किल्लत से जिले में आलू की बुआई नहीं हो पा रही है। किसान साधन सहकारी समितियों पर रात दिन डेरा डाले हुए है।
जिला को-आपरेटिव के अध्यक्ष कुलदीप गंगवार का कहना है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद है। नियमानुसार किसानों को बांटी जा रही है। किसान एक साथ खाद प्राप्त करना चाहता है। जबकि नियम है कि एक एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों को पांच बोरी डीएपी खाद दी जा रही है। और 15 दिन बाद पुनः उन्हें खाद उपलब्ध कराई जा रही है। उनका कहना है कि किसान नियमानुसार खाद प्राप्त करें। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह का कहना है कि निजी खाद विक्रेताओं के यहां खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसान वहां से प्राप्त कर सकते हैं।












