
- पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पोस्टर जमकर हो रहा वायरल
- नेपाल में उठा एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग
भारत के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के राजनीतिक गलियारों और आम जनता के बीच इस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चर्चा का विषय बने हुए हैं यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नेपाली जनता और नेपाल के पूर्व राजा समर्थित राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथ में योगी आदित्यनाथ का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है गौरतलब है कि नेपाल में वर्ष 2008 में राजशाही समाप्त होने के बाद इसे धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र घोषित किया गया था। इसके बाद से ही नेपाल के विभिन्न संगठनों और हिंदू समर्थक दलों द्वारा हिंदू राष्ट्र की मांग उठती रही है। अब एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के पोस्टर वायरल होने के बाद यह मुद्दा गर्मा गया है।
प्रभु श्री राम का ससुराल मां सीता का मायका और भारत के साथ रोटी बेटी का संबंध निभाते आ रहे नेपाल में इस समय नेपाली जनता सड़कों पर नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर बड़े आंदोलन की तरफ आगे बढ़ रही है और इसका असर बीते कुछ रोज तब देखने को मिला जब पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाही का परिवार काठमांडू के त्रिभवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा हुआ था और इस दौरान नेपाल के हजारों समर्थकों ने अपने पूर्व किंग ज्ञानेंद्र शाही के परिवार का जमकर स्वागत किया और स्वागत कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पोस्टर भी लोगों के हाथों में देखने को मिला जो जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपको बता दे 2008 से पहले नेपाल में राजशाही कार्यकाल था और इस दौरान हिंदू राज काफी फल फूल रहा था और नेपाल में समृद्धि बेहतर पर्यटन रोजगार कंपनी कारखाने का निर्माण था लेकिन इसी दौरान 2008 के बाद माओवादी आंदोलन और एक कथित वामपंथी क्रांति के बाद भारत के पड़ोसी राष्ट्रीय नेपाल में बड़ा सत्ता परिवर्तन हुआ।
इस दौरान के राजा ज्ञानेंद्र शाही को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी,लेकिन अब नेपाल में एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र बनाने और राजशाही को वापसी को लेकर नेपाल की जनता और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी कार्यकर्ता एक बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट चुके है जिसके मुख्य केंद्र बिंदु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है।