
लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में कुलपति प्रो० मनुका खन्ना एवं सुनील कुमार राय, पोस्ट मास्टर जनरल, लखनऊ मुख्यालय के द्वारा आधुनिक सुविधाओं से युक्त जेन-जी थीम पर डाकघर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० वी०के० शर्मा, चीफ़ प्रॉक्टर प्रो० राकेश द्विवेदी, निर्माण विभाग अधीक्षक डॉ०श्यामलेश तिवारी, कुलसचिव डॉ.भावना मिश्रा, डीन मैनेजमेंट प्रो.संगीता साहू, लूटा अध्यक्ष प्रो० अनित्य गौरव एवं महामंत्री प्रो० राम मिलन एवं डॉ.आनंद कुमार सिंह, निदेशक डाक सेवायें, लखनऊ परिक्षेत्र आदि उपस्थित रहे।
लखनऊ में पहले चरण में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम), लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि), यूपी सैनिक स्कूल, सरोजनीनगर में जेन-जी पोस्ट आफिस खोला जाना है। यहां सभी प्रकार की डाक सेवाएं भी मिलेंगी। साथ ही आधार पंजीयन, अपडेट और संशोधन कराने की भी सुविधा दी जाएगी।
लखनऊ के जेन-जी डाकघर को विशेष रूप से युवाओं की जरूरतों, उनकी रचनात्मकता, आधुनिक सोच और तकनीकी अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इससे डाकघर को विशिष्ट युवा-केंद्रित पहचान मिली है।
मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल सुनील कुमार राय ने बताया कि जेन-जी पोस्ट आफिस में उपलब्ध आधुनिक सुविधाएं- वाई-फाई, कैफेटेरिया, मिनी-लाइब्रेरी, पार्सल, ज्ञान पोस्ट, पार्सल पैकेजिंग सेवाएं, फिलेटली, डाकघर बचत सेवाएं, डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
क्यूआर आधारित डिजिटल भुगतान सुविधा भी प्रदान की जाएगी। जेन-जी पोस्ट आफिस में विद्यार्थियों के साथ आमजन भी डाक विभाग की सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। आधार बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले डाक विभाग ने शिक्षा संस्थानों में भी आधार पंजीयन, अपडेट व संशोधन की सेवाएं देने की पहल कर लोगों को बड़ी राहत देने का प्रयास भी किया है।











