
जालौन: सातमील से होकर रूरा मल्लू, हरकौती, खर्रा, कुंवरपुरा गांवों को जोड़ने वाली सड़क की हालत इस कदर बदहाल है कि उस पर चलना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। यह सड़क लगभग 8 किलोमीटर लंबी है और हरदोई रोड से मिलती है, लेकिन वर्षों से इसके निर्माण या मरम्मत की ओर किसी जनप्रतिनिधि या विभाग ने ध्यान नहीं दिया।
स्थानीय ग्रामीण भूपेंद्र पटेल खर्रा नें बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। बारिश के बाद स्थिति और भयावह हो जाती है। बाइक सवार, खासकर महिलाएं और बुजुर्ग, आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। कई बार गर्भवती महिलाओं को इसी रास्ते से अस्पताल ले जाते समय गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। न तो कोई नेता इस ओर ध्यान दे रहा है, और न ही सरकार की कोई नजर इस ओर पड़ रही है। ताकि कोई संवेदनशील अधिकारी या जनप्रतिनिधि संज्ञान में लेकर शीघ्र कार्रवाई करें।
ये भी पढ़ें:
आबकारी आरक्षक परीक्षा में लड़िकयों का अपमान! दुपट्टा-काले कपड़े उतरवाए, टी-शर्ट लेने गई तो हो गई देरी और छूट गया एग्जाम
https://bhaskardigital.com/excise-constable-exam-they-asked-to-remove-their-dupatta-black-clothes/
Haridwar Stampede : बिजली का तार गिरने से मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर दोड़ रहा था करंट, एक-दूसरे पर गिरते गए श्रद्धालु, सीएम ने जताया दु:ख
https://bhaskardigital.com/haridwar-stampede-electric-wire-current-flowing-stairs-mansa-devi-temple/