
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान आदि राज्यों में ठंड महसूस होने लगी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगर बात प्रदूषण की करें, तो राजधानी दिल्ली की हवा में जहरीले तत्वों की मात्रा इतनी बढ़ गई है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राज्य दिल्ली शहर में सुबह 6 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 372 अंक बना हुआ है, जोकि सबसे खराब श्रेणी में आता है। बता दें कि करीब 10 साल से दिल्ली शहर में चाहे कोई भी सरकार रही हो, लेकिन प्रदूषण पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही हैं। रोजाना सुबह के समय हवा में इतनी धुंध और धुआं रहता है कि सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है।
दिल्ली निवासी महिला शालू रानी ने बताया कि दिल्ली शहर में हवा की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। प्रदूषण के कारण आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होती है। सरकार प्रदूषण कम करने के लिए कृत्रिम बारिश जैसी योजनाएं बनाई गई हैं, लेकिन केवल ट्रायल तक सीमित रह जाती हैं और परिणाम शून्य रहता है। भारतीय मौसम विभाग ने आज सुबह के लिए हल्के कोहरे का अनुमान जताया है।
इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 1 से 3 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सुबह के वक्त धुंध छाई रह सकती है। अगले 2 दिन बाद दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना है, हालांकि बारिश का अलर्ट नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राज्य राजधानी दिल्ली में सुबह 6:50 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 372 अंक बना हुआ है जोकि सबसे खराब श्रेणी में आता है।















