कुंभ में बैठक पर सियासत! अजय राय का भाजपा पर हमला, कहा- गुजरातियों को…

कांग्रेस मुख्यालय पर महाकुंभ को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सांसद उज्जवल रमण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर साधा निशाना।

कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस ने महाकुम्भ की वीडियो जारी कर वहां की अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी। प्रयागराज के महाकुंभ में ये जो सरकार जो लोगों को गुमराह कर रही है और दिखावा कर रही है। पहले जो व्यवस्था चली आ रही है सरकार ने पूरी तरह से बदल दिया है चाहे शाही स्नान हो कल्पवास हो आज सब परेशान है। वहां पर गुजरात के बड़ी बड़ी कंपनियों को वहां का ठेका दिया गया है, वहां का सारा काम गुजराती कर रहे हैं।

अजय राय ने आगे कहा कि पूरे महाकुंभ को राजनीति बना दिया गया है। वहां पर कैबीनेट मीटिंग हो रही है, डिसीजन महाकुंभ में हो रहा है, ये केवल और केवल राजनीत संदेश दे रहें हैं। अजय राय ने कहा कि फरवरी माह में वह कांग्रेस के नेताओं के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए जाएंगे।

सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है प्रयागराज, जिस तरह से महाकुंभ को फोटो अपॉर्चुनिटी का एक अवसर बना रहे हैं और जिस तरीके से उसे महाकुंभ में भ्रष्टाचार भी हुआ है और आम श्रद्धालुओं की दिक्कत भी बड़ी है। भारतीय जनता पार्टी के सरकार में पांच सरकारी दफ्तरों का प्लान हुआ है, प्रयागराज में स्वास्थ्य के नाम पर कुछ है ही नहीं है।

सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि प्रयागराज में मेट्रो की घोषणा 2016 में की गई थी बाद में बीजेपी ने भी उसकी घोषणा किया था लेकिन उसका काम आज तक नहीं होगा। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं प्रयागराज में आम लोग आम तरीके से आए। ये वीआईपी कल्चर का मेला नहीं है आप चले जाओ तो मेले में हूटर और सायरन सुनाई देता है, महाकुंभ को सिर्फ एक फोटो अपॉर्चुनिटी बना दिया गया है।”

सांसद ने कहा कि सरकार वीआईपी के पीछे भाग रही थी इस वजह से प्रयागराज महाकुंभ में मेले में आग लगी, यह राजनीति का विषय नहीं है हम लोगों के आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। महाकुंभ में आम जनता परेशान है कल्पवासी परेशान है पुरोहित परेशान है सब परेशान है क्योंकि सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सरकार अपनी पीठ जरूर थप थपा रही है लेकिन मेले की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है, सरकार को चाहिए 3 तारीख के बाद वीआईपी लोगों को अनुमति देनी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi