पटना की राजनीति गरमाई, तेजप्रताप बोले– चुनावी मैदान से भाग रहा है एक जयचंद

पटना: राजनीति में अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर से जयचंद वाले बयान से बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। बुधवार को सोशल मीडिया साइट X पूर्व ट्विटर पर तेजप्रताप ने एक पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने की तैयारी में है।

तेजप्रताप यादव का बड़ा खुलासा

तेजप्रताप यादव ने अपने पोस्ट में लिखा –
एक महत्वपूर्ण सूचना: पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। यह व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ आज शाम पटना जंक्शन से रवाना होने की तैयारी कर चुका है। जब चुनाव का समय नजदीक है, ऐसे में मैदान छोड़कर भागना यह बताता है कि उनके इरादे कितने कमजोर हैं। जनता और मीडिया के भाई-बंधु ही तय करें कि यह कैसा चरित्र है। कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता। धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का भी चेहरा और चरित्र उजागर होगा। भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं।

मीडिया को किया अलर्ट

तेजप्रताप यादव ने न सिर्फ खुलासा किया बल्कि मीडिया को भी इस मुद्दे पर अलर्ट मोड में रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा
यह जयचंद सिर्फ पटना जंक्शन से ही नहीं, बल्कि पटना एयरपोर्ट या बस स्टैंड से भी भाग सकता है। सभी मीडिया साथी इस पर पैनी नजर बनाए रखें और जनता को सच्चाई से अवगत कराएं।

किसकी ओर है इशारा

तेजप्रताप यादव ने हालांकि किसी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह जयचंद कौन है, यह साफ हो जाएगा।

जनता में उत्सुकता

तेजप्रताप के इस बयान ने आम जनता में भी उत्सुकता बढ़ा दी है। लोग सोशल मीडिया पर लगातार अनुमान लगा रहे हैं कि आखिरकार वह कौन-सा नेता है जिसे तेजप्रताप जयचंद कहकर संबोधित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले

शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें