
अजमेर : पेट्रोलियम उत्पादों की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में युवा कांग्रेस ने शनिवार को पुष्कर के अंबेडकर सर्किल पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध कार्यक्रम राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष और पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
अनोखे अंदाज़ में विरोध
प्रदर्शनकारियों ने रसोई गैस सिलेंडर और मोटरसाइकिल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, रचनात्मक और प्रतीकात्मक तरीकों से केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों पर प्रहार किया।
इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए, रसोई गैस की कीमतों में भारी वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार को आमजन की समस्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया गया।
“रसोई से गायब हो गई खुशियाँ” — नसीम अख्तर
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा:
“रसोई गैस की कीमतों में जिस तरह बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है, उसने आम आदमी की रसोई से रौनक ही छीन ली है। सरकार का ध्यान आमजन की बजाय सिर्फ पूंजीपतियों की ओर है।”
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही रसोई गैस के दामों में राहत नहीं दी गई तो युवा कांग्रेस पूरे राज्य में उग्र आंदोलन करेगी।
सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी
प्रदर्शन में पूर्व पालिका अध्यक्ष मंजू कुरडिया, सीता कंवर, गौरव पाराशर, जसराम गुर्जर, संगीता नागौरा, प्रकाश बोकोलिया, शाहरुख खान, राजू मलिक, रेहान खान, लारा सूर्या, इलियास खान, शोएब खान समेत सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शन के अंत में सरकार से यह मुख्य माँगें की गईं:
- रसोई गैस की कीमतों में तत्काल कमी की जाए
- आम जनता को महंगाई से राहत दी जाए
- मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने के लिए ठोस नीति बनाई जाए